शिक्षक ने बच्चे के जन्म दिन पर किया पौधा वितरण

हिलसा ( नालंदा ) समाजसेवी शिक्षक सह पर्यावरण प्रहरी अजीत कुमार सिंह ने सोमवार की देर शाम अपने बच्चे अजीतांशु अनंत के प्रथम जन्म दिन पर अतिथियों के बीच पौधा वितरण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया . जन्मोत्सव समारोह में पहुँचे लोगों ने अमरूद, महोगनी, हरश्रिंगार समेत विभिन्न प्रकार के फलदार व फूलदार पौधे प्राप्त कर ख़ुशियाँ ज़ाहिर की तथा तहे दिल से बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया .

इस जन्मोत्सव के अवसर पर पहुँचे समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि हर तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले युवा शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने अपने बेटे के प्रथम जन्मोत्सव पर पौधा वितरण करके पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जल जीवन हरियाली से सम्बंधित एक बड़ा संदेश समाज को दिया है . इसी तरह अगर सभी लोग बर्थ डे पार्टी, शादी समारोह आदि के मौक़े पर आगे आएँ तो पूरे विश्व का कल्याण सम्भव है .

उन्होने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में अगर अभी नहीं जागे तो आने वाला समय काफ़ी मुश्किलो भरा होगा . पौधा वितरण का यह कार्य वास्तव में सराहनीय एवं अनुकरणीय है क्योंकि आम तौर पर जन्म दिन जैसे उत्सव पर काफ़ी पैसे व्यर्थ खर्च किए जाते हैं . उन्ही में से कुछ पैसों का सदुपयोग अगर ऐसे रचनात्मक कार्यों के लिए हो तो कार्यक्रम यादगार और जानदार बन जाता है . उन्होंने बच्चे की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी .

इस मौक़े पर समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह, शिक्षिका निशु कुमारी, अजीतांशु परी, गणेश मेहता, उर्मिला देवी, डॉ.मंजीत राज, नेहा राज, समाजसेवी सौरभ कुमार, मधुसूदन कुमार, हेमंत कुमार, शिक्षक जगदेव प्रसाद, संगीता कुमारी,मीना देवी,सुषमा कुमारी, सरस्वती कुमारी,नन्दनी कुमारी,वीरमणि प्रसाद, विक्की कुमार,अमित कुमार,वरुण कुमार,शिक्षक राकेश कुमार राज,दीपक कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *