न्यूज नालंदा – शिक्षक ने छात्रा को वेश्या बनाने की धमकी देते हुए चेहरा पर तेजाब छींटने का ऑडियो वायरल …… –

[


]

राज – 7903735887 

दो दिन पहले हिरण्य पर्वत पर कोचिंग शिक्षकी पिटाई का वीडियो शहर में वायरल हुआ था। इस मामले ने यूटर्न ले लिया है। जिस शिक्षक पिटाई हुई उसका ऑडियो भी वायरल हुआ। जिसमें गुरु शिष्य के रिश्ते को तार तार किया गया है। 14 मिनट 35 सेकंड के इस ऑडियो क्लिप में शिक्षक और छात्रा के बीच हुई बातचीत में कई बातें चौंकाने वाली है।

शिक्षक बात नहीं मानने पर छात्रा को वेश्या कहकर संबोधित करते हुए एसिड अटैक करने की धमकी और सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की बात कह रहा है। बातचीत में छात्रा को ब्लैकमेल करने व डराने का प्रयास कर रहा है। यही नहीं छात्रा को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सुसाइड करने पर मजबूर करने को धमकी दे रहा हैँ।

ऑडियो में छात्रा से प्यार का इजहार करते हुए पुरानी बातों को भुलकर रूम पर मिलने के लिए अकेले बुला रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद शहर में इस शिक्षक के प्रति लोगों में कई तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। साथ ही आक्रोश भी देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे लोगों के कारण ही गुरु शिष्य के रिश्ते कलंकित हो रहे हैं। शिक्षक का चाल चलन ठीक नहीं है |

डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि ऑडियो क्लिप उन्हें भी मिली है। मगर अब तक किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

न्यूज नालंदा के पास ऑडियो क्लिप मौजूद है, लेकिन उसमें आरोपी टीचर की ओर से जिस छात्रा के लिए तरह तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है वह बेहद भद्दे हैं। साथ ही ऑडियो क्लिप में छात्रा की आवाज भी है। इसलिए हम छात्रा की इज्जत का ख्याल रखते हुए उस ऑडियो क्लिप को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।




1

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *