केरला पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

केरला पब्लिक स्कूल में बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय कॉर्डिनेटर श्री मती रोमिला दत्त ने कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती जो पूरे देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है वो हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वहीं विद्यालय शिक्षक मंजीत प्रभाकर ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में उनके जैसे शिक्षक बनकर अपने देश के प्रति सदैव सकारात्मक विचार से कार्य करते हुए ऐसी मिसाल कायम करना चाहिए, जिससे कि हम भी अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अमित, निशा, ज्योति, अभिषेक, सूरज, जीतू, अपर्णा अनूतन खुशबू, बबीता, नीरू, इंदु, प्रीति, अनु इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी शिक्षकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण निशा रानी एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया।

See also  बिहार के सभी यादव के बेटे को मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है, जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव के ‘ठंडा देंगे’ पर किया पलटवार

Leave a Comment