यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जो एक दार्शनिक और एक महान शिक्षक थे, उनके जन्म के उपलक्ष्य में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

इसके बाद उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए, समाज में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को अतुलनीय बताया। वहीं विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है। एक शिक्षक के मार्गदर्शन से ही देश के सुदृढ़ भविष्य का निर्माण होता है।यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद अज़हर,अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, पीयूष मंडल,मनोज कुमार सिंहा,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, कंचन कुमारी, सूरज कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *