जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयन्ती कांग्रेस जनों के द्वारा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया उसके पस्चात उनकी जीवनी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिलीप कुमार ने उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज हमलोग एक ऐसे महापुरुष की जयन्ती मना रहे हैं जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई एवं देश को आज़ाद कराने में अग्रणी क़तार में खड़े रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और जिन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण 13 वर्ष जेल में बिताया एवं आज़ादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री का दायित्व वैसे समय में सम्भाला जब देश की आर्थिक स्थिति खराब थी देश में राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति थी देश कई रियासतों में बँटा हुआ था लेकिन इन्होंने अपनी सूझ बूझ एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से सभी रियासतों को हिंदुस्तान की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया आज जितनी भी सरकारी संस्थानें हमलोग देख रहे हैं नेहरू जी की देन है इन सब के अलावे भी उनमें एक विलक्षण प्रतिभा भी थी वे प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी बच्चों से काफ़ी प्रेम करते थे इसी कारण से आज भी बच्चे उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के बजाय चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं और नेहरू जी भी हमेशा यही कहते थे की आज के यही बच्चे कल के देश के भविष्य हैं वे जब भी कहीं निकलते थे बच्चों के लिए अपने जेब में टौफि चाकलेट ले जाना नहीं भूलते थे और प्रधानमंत्री रहते हुए भी बिना सुरक्षा कर्मी के जनता और बच्चों की भीड़ में उतर कर उनका अभिवादन करना कभी नहीं भूलते थे वे काफ़ी निडर स्वभाव के व्यक्ति थे अपने आस पास सुरक्षा कर्मियों को रखना पसंद नहीं करते थे ,इसी तरह की बहुत सारी घटनायें उनके जीवन से जुड़ी हैं जिसकी जितनी भी चर्चा की जाए कम है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान की सरकार नेहरू जी को बदनाम करने में लगी है जबकि उन्हें यह सोचना चाहिए की नेहरू जी शिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि पूरे देशवशियों के धरोहर हैं अभी की जो सरकार है उनको यह सोचना चाहिए की आज जो वह देश की जिस परिसंपत्तियों को बेचने में लगी है जिस संस्थानों को बेचने में लगी है वह उन कठिन परिस्थितियों में भी नेहरू जी के द्वारा ही बनायी गयी थी उन्होंने साफ शब्दों में कहा की आज पूरे देश को नेहरू जी के द्वारा बताए गए रास्तों का अनुसरण करना चाहिए ताकि देश आगे बढ़ सके उन्होंने देशवशियों को कहा की सभी को उनको सच्चे दिल से श्रद्धांजली अर्पित करना चाहिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो जेड इस्लाम ,नंदू पासवान ,मुन्ना कुमार पांडे ,ताराचन्द मेहता उदय कुशवाहा ,हाफ़िज महताब चाँदपुरबे,बेताब अली ,फ़वाद अंसारी ,सौरभ रंजन ,अरुण कुमार पांडे मो फ़ैयाज़ ,मो शकील ,मो शमसु ,मो फर्हान,गुरुसहाय प्रसाद के अलावे दर्जनों कांग्रेसियों ने इस इस बिचार गोष्ठी में भाग लिए ।।