लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती मनाई गई।

नेहरू युवा केंद्र नालंदा के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती समारोह सोगरा स्कूल बिहार शरीफ के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ भीमराव अंबेडकर विचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने की। डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने खेड़ा संघर्ष को लेकर देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई जब खेडा क्षेत्र सूखे की चपेट में था और वहां के किसानों ने अंग्रेजी हुकूमत से कर में छूट की मांग की तो अंग्रेजों ने मानने से इनकार किया तो सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अन्य नेताओं ने मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ किसान आंदोलन का शंखनाद किया और तब अंग्रेजों को झुकना पड़ा l और किसानों की मांगों को पूरा करना पड़ा था। डॉ पासवान ने कहा कि उन्होंने बतौर देश के पहले उप प्रधानमंत्री व व गृह मंत्री का पद संभालते हुए उन्होंने पहली प्राथमिकता के तौर पर भारत को रिहायसी इलाकों में शामिल करना था और उन्होंने बिना किसी विवाद के इस कार्य को सफलतापूर्वक निभाया था। सरदार बल्लभ भाई पटेल हर भारतीयों के लिए पथ प्रदर्शक व मार्गदर्शक थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी आधुनिक भारत के निर्माता , प्रखर राष्ट्रवादी थे उनके अथक परिश्रम ने देश की अखंडता को सुनीश्चित किया और भारत को एक सूत्र में पिरोया। उनकी देश भक्ति और कर्तव्यपरायण के कारण भारत सदैव ऋणी रहेगा उनकी सपनों को साकार करने के लिए हम युवाओं को आज संकल्प लेना चाहिए आज देश को प्रेम , शांति, भाईचारा, एकता और सद्भाव की जरूरत है जिसे नेहरू युवा केंद्र देश के कोने कोने में महापुरुषों के प्रति युवाओं में जागृति पैदा कर रहा है हम कोटि कोटि धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हैं नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों को जो ऐसे मौके पर समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवम युवाओं के समकक्ष कार्यक्रम कराते रहते है।साथ ही युवाओ को एक जुट होने के लिए गीत के माध्यम से प्रेरित किया
मिलजुल के रहिये साथ साथ चलिए,
मत लड़िये, मत डरिये,भाई बन कर रहिये।
मिलजुल के रहिये……………….।
वही समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि पूर्व की सरकारो ने देश के लिए त्याग और बलिदान देने वाले महापुरुषों को अनदेखी किया है वही नेहरू युवा केन्द्र ने देश के कोने कोने एवम ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाओ उभरने एवम मंच प्रदान करे में लगा है इनके कार्यो हम सराहना करते है।
नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शिव नारायण दास ने कहा की देश के कोने कोने में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है आज लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के कारण उपस्थित भले ही कम है परन्तु आप प्रबुद्ध जनो के आ जाने से यह कार्यक्रम सफल हो गया यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा।इस मौके पर डॉ. रुपम खत्री, विकाश कुमार निराला, शुभम कुमार, सहित दर्जनों समाजसेवियों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *