सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़ फलका
प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सोहथा ,बरेटा स्वर्ग प्रकाश चौधरी के दरवाजे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18वां अंचल सम्मेलन मुरारी मंडल, मानिकचंद मंडल, अनूप लाल मुर्मू अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन समिति योगेश्वर शर्मा एवं शिबू सोरेन मुख्य अतिथि गण संत सम्मेलन अशोक प्रसाद सिंह सीपीआई के बिहार राज्य परिषद सदस्य एवं बिहार राज्य किसान सभा का महामंत्री एवं कामरेड विनोद आनंद सीपीआई के जिला सचिव कटिहार जिसमें अशोक कुमार ने हुंकार भरते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, दलितों के हित की लड़ाई लड़ती है
अब हम केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आंदोलन करने तथा सरकार को सबक सिखाएंगे। राजेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि इस अंचल सम्मेलन के माध्यम से हम सरकार को बता देना चाहते हैं कि अब किसान विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू मुसलमान करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है। समर्थक सरकार को हर हाल में गद्दी से उतारना है। कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा आगामी कर्तव्य प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की समाप्ति तथा मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प संविधान को बचाने का प्रयास वर्तमान सरकार के द्वारा राजतंत्र जैसे गलत विचार को प्रजातंत्र में परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के झंडा तोलन कार्यक्रम से शुरू हुआ।
शहीद वेदी पर सीपीआई के सभी साथियों के द्वारा पुष्पांजलि दी गई। अंचल सम्मेलन के दौरान पूरा मझौलिया लाल झंडों से पटा रहा। इस मौके पर शिबू सोरेन, शिव शंकर शाह, सुरेश पोद्दार ,जगदीश मंडल, मोहम्मद रियाजउद्दीन, चंदन प्रसाद चौधरी, बालेश्वर दास ,रामेश्वर दास लगभग सैकड़ों की संख्या में सीपीआई के सदस्य उपस्थित थे।