भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की 22 वा सम्मेलन पावा में संपन्न हुआ

कामरेड भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी बिहारशरीफ के 22 वा सम्मेलन कामरेड श्री नारायण सिंह स्मारक भवन पावा मे राज नंदन शर्मा एवं दानी सिंह की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में राज्य परिषद सदस्य एवं नालंदा जिला किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा के सचिव एवं राज्य परिषद समिति सदस्य रामनेर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन उद्घाटन करते हुए सत्येंद्र कृष्ण ने बताया कि आज देश के अंदर किसान मजदूर विरोधी बेरोजगार नौजवान विरोधी सरकार है जिसने हिंदुस्तान की जनता को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया है और ऐसी परिस्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एक ऐसी ताकत है जो अपने बाम सहयोगियों एवं जनवादी ताकतों को एकता कर मोदी की सरकार को उखाड़ने के इसलिए हम लोगों का सबसे पहला कर्तव्य है

लाल झंडे की व्यापक फैलाव एवं एकता बनाकर देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि इस मोदी सरकार ने सारी कीमती राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को इसने अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया इसने ₹1500000 तो सब के खाते में दिया नहीं दो करोड़ नौकरी तो दिया नहीं किसानों मजदूरों के लिए अच्छे दिन तो लाया नहीं महंगाई पर काबू नहीं पाया लेकिन इसने नोटबंदी करके जीएसटी लगाकर के संविधान को बदलने की प्रयास करते हुए लोकतंत्र की हत्या करते हुए अघोषित आपातकाल लागू किए हुए hai जिसे लाल झंडा की एकता ही 2024 में इसे गद्दी से एक लोकतांत्रिक जनवादी सरकार बनाएगी जो किसानों मजदूरों एवं बेरोजगार नौजवानों के लिए नीति लाकर उसके हित में काम करेगी सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री नरेश प्रसाद ने बताया कि बिहार के अंदर जो 7 दलों को मिलाकर महागठबंधन की सरकार बनी है

See also  नशे की लत से बर्बाद हो रहा युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

इसकी लो पूरे देश के अंदर जलेगी और 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना निश्चित है आज हमें संकल्प लेना है की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं जन बादी ताकतों के साथ मिलकर इस सरकार के जड़ों को हिला कर रख दे सम्मेलन में अंचल मंत्री दिनेश सिंह ने सम्मेलन के समक्ष अंचल में किए गए 3 वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा रिपोर्ट रखा जिस पर साथियों ने बहस करते हुए कीमती सुझाव देते हुए पारित किया 15 सदस्य लोकल कमेटी तथा 12 साथियों को जिला सम्मेलन जो 12:00 13 सितंबर को कतरी सराय के कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि चुना सम्मेलन के पहले झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया

झंडोत्तोलन कृष्ण नंदन शर्मा शाखा सचिव ने किया तथा सभी साथियों ने बारी-बारी से शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किए सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावे गोपाल शरण श्री चंदन सिंह उपेंद्र दास चंदेश्वर प्रसाद शिवजी दास चंद्र दास जानकीदास अशोक रजक मनोज पासवान फुलवा देवी मराठी देवी आदि ने संबोधित किया तथा प्रखंड में चल रहे समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने एवं इसके लिए आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए दिनेश सिंह को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया इसके बाद अंतरराष्ट्रीय गान उठ जागो भूखे बंदी अब खींच लाल तलवार कब तक रहोगे भाई जालिम का अत्याचार के साथ सम्मेलन के कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष मंडल के साथियों ने किया

Leave a Comment