न्यूज नालंदा – फोरलेन के फ्लाईओवर का बीम टूटकर गिरा, मौत के बाद हंगामा

भागन बिगहा ओपी अंतर्गत शुक्रवार को निर्माणाधीन रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन के पिलर संख्या 29 के समीप फ्लाईओवर का बीम टूटकर गिर गया। जिससे दबकर क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक बिहटा के रामनगर निवासी रंजन कुमार कुमार तीन बच्चों के पिता है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ देर के लिए सड़क जामकर हंगामा भी किया गया। डीएम शशांक शुभंकर मौके पर पहुंचकर घटना के जांच के आदेश दिए। कार्य एजेंसी मौत को दुर्घटना बता रही हैॅ।
मौके पर वेना और भागन बिगहा ओपी पुलिस पहुंचकर मलावा हटाकर शव निकालने में जुट गई है। हालांकि, तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी शव निकाला गया। एजेंसी के वाहन से शव सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। जिसका परिजनों ने विरोध कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि फ्लाईओर निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी कारण मजदूर की जान गई। मृतक के सहकर्मी भी दबी जुबान में गटर की मजबूती पर सवाल उठा रहे हैं। कार्य गावर कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। गावर ने एमके कंस्ट्रक्शन को पेटी कांट्रैक्टर बनाया है। पेटी कांट्रैक्ट कंपनी के अधिकारी घटना को दुर्घटना बता रहे हैं।

न्यूज नालंदा – फोरलेन के फ्लाईओवर का बीम टूटकर गिरा, मौत के बाद हंगामा

See also  मुजफ्फरपुर में शुरू हुई अग्निवीरों की बहाली, बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग बोले- बिलकुल स्वच्छ और पारदर्शी है बहाली प्रक्रिया

Leave a Comment