ब्रांड एम्बेसडर ने बुनकरों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।

नेहरू युवा केन्द्र , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में चल रहे भारतीय नारी सेवा संस्थान के द्वारा नगर परिषद राजगीर के ग्राम नेकपुर में हैंडलूम दिवस के अवसर पर नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत जी के साथ साथ युवा क्लब अध्यक्ष अखिलेश मनी, सचिव राजाराम कुमार के द्वारा बुनकरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

भैया अजीत ने कहा कि हैंडलूम दिवस अर्थात राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हैंडलूम को बढ़ावा देना तथा बुनकरों को प्रोत्साहित करना साथ ही बेरोजगार बुनकरों को रोजगार से जोड़ना ।नेकपुर गांव में लगभग सौ से ज्यादा बुनकर परिवार है आज से पच्चीस तीस साल पहले ये सभी बुनकरों का मुख्य रोजगार कपड़ा बुनना ही जीविकोपार्जन का जरिया था। परन्तु कोई रोजगार नही होने के कारण यहाँ के लोग बेरोजगार है हम सरकार से निवेदन करते है कि सरकार पुनः हैंडलूम अर्थात हथकरघा को चालू कर इन बुनकर परिवारो को रोजगार मुहैया कराये।

ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने ग्रामीणों को स्वच्छता का गुढ़ मंत्र देते हुए सिंगल यूज पोलोथिन एवम थर्मोकोल के बने कप,प्लेट,ग्लास,थाली इस्तेमाल न करने का आग्रह किया भैया अजित ने कहा कि प्लास्टिक रूपी दानव न सड़ता है ना पानी मे गलता है,जमीन बंजर बना देता है,तथा जलाने पर वायु को दूषित कर देता है ,बेजुबान जानवर के द्वारा निगल जाने से उसकी मृत्यु हो जाती है इसलिए हम सबको प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए। इस अवसर पर नरेश कुमार ताती,चंदेश्वरी देवी ,संजय कुमार ताती गुरुचरण ताती इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *