न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

वेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर हुए हादसे की जांच करने बुधवार को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली से पहुंची। 18 नवंबर को पिलर संख्या 29 के समीप बीम शिफ्ट करने के दौरान टूटकर गिर गया था। जिससे दबकर ऑपरेटर पटना जिला के बिहटा के रामनगर निवासी रंजन कुमार की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशितों ने हंगामा करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था।

न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

कार्य एजेंसी ने 220 पन्नों की रिपोर्ट विभाग को सौंपी है। जिसमें घटना का कारण क्रेन की खराबी बताया गया है। 90 टन का वजनी बीम शिफ्ट करने के दौरान क्रेन संचालन की चूक के कारण घटना हुई।

See also  Pune Bajarbhav: पुणे बाजार समितीत घसरला कांद्याचा भाव; पहा इतर शेतमाल बाजारभाव

Leave a Comment