प्रसिद्ध औंगारी धाम में छठ घाट का निरीक्षण श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।

एकगंरसराय के विश्व प्रसिद्ध औंगारी धाम में छठ घाट का निरीक्षण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार वासियों के साथ साथ देशवासियों वासियों के लिए लोक आस्था से जुड़ा हुआ महापर्व रहा है तथा देश से लेकर विदेश तक रह रहे लोग अपने घर पर जाकर छठ महापर्व को मनाते हैं तथा भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ देते हैं। इस दिन भगवान सूर्य और छठ माता की पूजा की जाती है ऐसी मान्यता है कि छठ माता उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं जो इस व्रत को स्वीकार करते हैं। छठ माता लोगों को समृद्धि, धन, बच्चे, सभी कुछ का आशीर्वाद देती है। वह हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है।लोगों का बहुत दृढ़ विश्वास है, इसीलिए हर साल वे इस अवसर को बहुत ईमानदारी से मनाते हैं। वह हमारे जीवन को आनंद और खुशी से भर देती है जो हम सभी को पसंद है।जब लोग इस पूजा को करने के बाद दूसरों को खुश देखते हैं, तो वे अगले वर्ष से इस अवसर को मनाने की इच्छा रखते हैं और यह एक और मुख्य वजह है कि यह त्यौहार इन दिनों इतना ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ भर्ती माताओं बहनों के सुख सुविधा के लिए हर संभव प्रयास सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं के आवाजसन लाइटनिंग शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अस्थाई शौचालय चेंजिंग रूम की तैयारियों का जायजा लिया।प्रशासनिक सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ट्रस्ट के अध्यक्ष भूषण दयाल पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा ई राजन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *