कुशवाहा सेवा समिति नालन्दा की शैक्षणिक एवं समाजिक परिचर्चा आयोजित

बिहारशरीफ स्थानीय मंगला स्थान स्थित किडजी स्कुल के सभागार में कुशवाहा सेवा समिति नालन्दा की शैक्षणिक एवं समाजिक विकास पर परिचर्चा आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन
विन्देश्वरी प्रसाद वर्मा, डा दीनानाथ वर्मा, डा चंदेश्वर प्रसाद, डा अंजय कुमार। डा संध्या सिन्हा, सेवा निवृत्त शिक्षक प्रकाश प्रसाद डा वैजनाथ प्रसाद , कैप्टन के के सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा के विना कोई भी समाज आगे नही बढ सकता है। परिचर्चा को संवोधित करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डा चंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए त्याग की जरूरत होती है ।

इस दौरान उन्होने कहा कि समाज के लोगों का शैक्षणिक विकास के लिए कुशवाहा छात्रावास को पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण जरूरी है ताकि समाज के गरीब परिवार के बच्चे भी उच्च शिक्षा पा सके। इस मौके पर डा दीनानाथ वर्मा ने कहा कि कुशवाहा सेवा समिति एक परिवार है और यह एक पारिवारिक परिचर्चा है जिसमे समिति के माध्यम से समाज का विकास हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा अंजय कुमार ने समाज के विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी है । नालन्दा कालेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डा रत्नेश अमन ने कहा की आपसी सहयोग के विना समाज का विकास नही हो सकता है इसलिए समाज के विकास के लिए सहयोग जरूरी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवराज अर्ष, ने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए एक दुसरे को सहयोग करें । डा संध्या सिन्हा ने कहा कि बेटा और बेटी में कोई भेदभाव न करते हुए उन्हे उच्च शिक्षा दे उन्होने कहा कि कुशवाहा छात्रावास में रहने बाले छात्रों को समय समय पर मार्गदर्शन की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करने बालों में नालन्दा कालेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डा रत्नेश अमन, डा विपिन कुमार वर्मा, विवेक चंदन , चमेली वर्मा , ग्रुप संचालक राजीव कुमार , प्रवीण कुमार, आर एस मेहता, मनोज कुमार सिंह अमर वर्मा, मनोज कुमार मंच संचालन डा विपिन कुमार वर्मा, संजीव कुमार सामील थे इस मौके पर समाज के लगभग 3 सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया।

See also  मोकामा में राजद की नीलम देवी जीती तो गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी

Leave a Comment