मीटिंग में कूल 11 एक्टिव कार्यकर्ता को चिन्हित किया गया

बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित रॉयल पैलेस होटल में आम आदमी पार्टी की सप्ताहिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रामदेव चौधरी कांटेक्ट पॉइंट राजगीर के आम आदमी पार्टी नालंदा द्वारा किया गया जिसे प्रस्तावित मोहम्मद सादिक अजहर ने किया जो ध्वनिमत से पास हुआ आज के मीटिंग में कूल 11 एक्टिव कार्यकर्ता को चिन्हित किया गया

जिसकी सूची श्रीमती उमा दक्तुआर जोनल प्रभारी को भेज दिया गया है इसकी सूचना बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी को भी सूचित कर दिया गया है अभी 11 एक्टिव मेम्बर को आज सूची दे दी गई है तथा अगले सप्ताहिक मीटिंग में 10 कार्यकर्ता को अपने साथ लाने का निर्देश दिया गया है जो अजेेश यादव जी द्वारा काम दिया गया है

उसी को पालन करते हुए आज बैठक की गई इस बैठक को भी उन्हें सूचित कर दिया गया है।l इस बैठक में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला सचिव शाहनवाज आम आदमी पार्टी के सदस्य मोहन चौधरी महेंद्र प्रसाद कृष्ण मुरारी राजीव कुमार नेहाल अहमद मोहम्मद खालिद मोहम्मद जाफर शाहिद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *