भारतीय खेत मजदूर यूनियन अंचल कमेटी राजगीर का सम्मेलन संपन्न।

भारतीय खेत मजदूर यूनियन अंचल कमेटी राजगीर का सम्मेलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कार्यालय में का जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई पर्यवेक्षक के रुप में जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि आज देश के अंदर आर एस एस की सरकार है जो देश के आम जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कई मुद्दे को धार्मिक उन्माद फैलाकर राम रहीम हिंदू मुस्लिम जोड़कर धार्मिक उन्माद फैलाकर बेरोजगारी भ्रष्टाचार से ध्यान हटाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है देश के अंदर अदानी अंबानी की सरकार है कमरतोड़ महंगाई से आम जनता गस्त है। 70 करोड़ लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिलता 30000000 लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं 40 करोड लोगों के पास 1 डिसमिल जमीन नहीं मजदूरों को काम नहीं मिलता और खासकर बिहार के 90 फ़ीसदी मजदूर पलायन कर रहे हैं जो देश के अंदर दक्षिण एवं उत्तरी भारत में दिल्ली पंजाब हरियाणा चेन्नई तमिलनाडु में भाग रहे हैं जो अपना मजदूरी करते हैं |

लेकिन उन्हें उचित मजदूरी नहीं मिलती उनके बच्चे भूखे सोते हैं पढ़ाई दवाई की व्यवस्था नहीं ऐसी परिस्थिति ने मजदूरों को विवश कर दिया है कि अपने हाथ में लाल झंडा का कारवां बनाकर देश की सरकार को उखाड़ देंगे सम्मेलन में लालती देवी शांति देवी कांति देवी रामचंद्र पासवान विनोद बिहारी मिथिलेश कुमार विनोद प्रसाद लक्ष्मी नारायण सिंह सरोज देवी कांति देवी उर्मिला देवी रंजू देवी उमा देवी सोनार देवी शिवनंदन राजवंशी आशा देवी सोना देवी मारो देवी तारो देवी मंजू देवी सुदामा पासवान अजय पासवान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे सम्मेलन में इक्कीस सदस्य लोकल समिति बनाई लालती देवी को प्रखंड सचिव जगदीश प्रसाद को अध्यक्ष चुना गया राज सम्मेलन के लिए एवं जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया 2023 में राज्य सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा इस सम्मेलन में मजदूरों की हालत को देखते हुए आंदोलन को चलाने में गरीबों को उजाड़ने की साजिश को नाकाम करने तथा सरकारी नीति के अनुसार प्रत्येक भूमिहीन को 3 डिसमिल जमीन सामाजिक सुरक्षा गरीब किसानों को पेंशन देने का प्रस्ताव पारित किया गया |

See also  GST मुबारक! रोटी पर 5 फीसदी जबकि पराठे पर लगेगा 18 फीसदी का GST चार्ज , जानिए –

खेत मजदूरों का रजिस्ट्रेशन सरकार करें तथा उसे ₹10000 महीना पेंशन देने का प्रस्ताव पारित किया गया सम्मेलन में खेत मजदूर यूनियन के जिला महासचिव रामनरेश पंडित तथा किसान सभा के जिला महासचिव कॉमरेड सत्येंद्र कृष्णम ने भी संबोधित किया तथा बताया कि हम खेत मजदूरों के आंदोलन के साथ अनवरत संघर्ष करके उनके हितों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए मजदूरों को उनके हक दिलाने का काम करूंगा सम्मेलन में झंडोत्तोलन शिवनंदन राजवंशी ने किया तथा प्यारेलाल साधारण है कई क्रांतिकारी गीत पेश करके सम्मेलन को भावुक बना दिया।

Leave a Comment