भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल की कमेटी बिंद का सम्मेलन संपन्न

भाकपा कमेटी बिंद का छठा अंचल सम्मेलन रैदास सामुदायिक भवन के प्रांगण में रामप्रीत रविदास एवं पटेल दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई नालंदा जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राज कमेटी सदस्य सत्येंद्र कृष्ण जिला कार्यकारिणी सदस्य राज किशोर प्रसाद जिला मंत्री नरेश प्रसाद शिव कुमार यादव तथा मोहन प्रसाद ने भाग लिया वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज पूरे देश के अंदर बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है संविधान खतरे में है लोकतंत्र खतरे में है मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहे हैं मजदूरों को भरपेट खाना नहीं उनके बच्चे को पढ़ाई लिखाई और खासकर बिहार के अंदर सुखाड़ की जो स्थिति बनी है उसे किसानों के घर का पूंजी ही समाप्त हो गया और हाहाकार किसानों के परिवारों के बीच मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है ऐसी परिस्थिति में वक्ताओं ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि अभिलंब किसानों को सिंचाई की सुविधा गंगा से नहर लाकर सिंचाई की सुविधा दिया जाए

मजदूरों को प्रतिदिन ₹500 मजदूरी हो बिरधा पेंशन ₹5000 किया जाए सभी बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाए इस तरह से जो बिहार के अंदर महागठबंधन की सरकार बनी है उनको एक टास्क के रूप में लेकर के किसानों मजदूरों और बेकार नौजवानों को हित में काम करें का संकल्प करते हुए मांग की सम्मेलन में अंचल मंत्री शिवलाल पंडित ने कार्य रिपोर्ट लिखित पेश किया जिसमें 15 साथियों ने बहस में भाग लिया और रिपोर्ट को निर्विरोध पारित किया गया 15 सदस्य अंचल कमेटी का निर्माण किया गया तथा 8 सदस्यों का 12:00 13 सितंबर को जिला सम्मेलन जो कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि में राजाराम वीरेंद्र मिश्री दास सतीश राम रामप्रीत दास मोती लाल दास रामस्वरूप पासवान कन्हैया मांझी एवं अंचल मंत्री शिवलाल पंडित राजाराम मोती लाल दास रामप्रीत दास पटेल दास वीरेंद्र कुमार कपिल राम राम आशीष दास रामविलास पासवान वार्डन प्रसाद कांति देवी कन्हैया मांझी को बनाया गया इन तमाम साथियों ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए संकल्प लिया कि आगे आने वाले दिनों में तमाम गांवों में हमारा लाल झंडे का संगठन बनेगा और गरीब दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए हम अपनी कुर्बानी भी देंगे लेकिन देश के लिए देश के रक्षा के लिए संविधान के रक्षा के लिए और जनता के तमाम मुद्दों को महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे शिवलाल पंडित को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया तथा राजाराम को सहायक मंत्री बनाया गयाl

See also  जिला महासंघ नालंदा की बैठक सम्पन्न

Leave a Comment