भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी कतरी सराय का 15 वा सम्मेलन संपन्न अंचल मंत्री डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि कॉमरेड अलाउद्दीन एवं शशि भूषण कुमार मुखिया ग्राम पंचायत कटौना की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कतरी सराय का 15 सम्मेलन ग्राम पंचायत पैक्स कटौना के परिसर में संपन्न हुई सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव रामनरेश प्रसाद ने बताया कि हिंदुस्तान के अंदर राजनैतिक परिस्थिति देश की जनता के लिए घातक प्रमाणित हो रही है
संविधान को ताक पर रखकर सारे निर्णय लिए जा रहे हैं बरसों से आ रहे कानून को रद्द कर मनमानी तरीके से किसानों मजदूरों नौजवानों के हकों को मटिया मेट कर रही है समाज के अंदर समाज को बांटने की साजिश की कई षड्यंत्र किए जा रहे हैं जिसे इस लाल झंडा की एकता और इसका लाल कारवां को आगे बढ़ा कर हम रोक सकते हैं उसे नेस्तनाबूद कर सकते हैं ऐसी कूवत हमारे अंदर है सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्येंद्र कृष्ण राज कमेटी सदस्य ने बताया कि यह भगवा धारी ये चाय बेचने वाले तुम देश के राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को कौड़ी के भाव बेचने वाले कौन हो तुमने बनाया
क्या देश की जनता को यह बताना चाहिए था लेकिन तुमने बताया नहीं बल्कि देश की जनता के सामने ₹1500000 से लेकर 2 करोड नौकरी देने की वादा करके 5 किलो गेहूं पर अटक गया इसे हम चलने नहीं देंगे और 2024 में तुझे मसलकर बाम जनवादी ताकते मिलकर तुमको उखाड़ फेंक देंगे इस सम्मेलन में इसी बात का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ने की योजना हम बनाएंगे सम्मेलन में जिला सम्मेलन जो 12–13 सितंबर 22 को कटौना में होगा
उसके लिए 25 सदस्य प्रतिनिधि को चुना गया 3 प्रतिनिधि हुए तथा 31 सदस्यों की लोकल कमेटी बनी अंचल मंत्री मनोज कुमार के अलावे राज कमेटी सदस्य सत्येंद्र कृष्ण महेश्वरी प्रसाद सिंह सीताराम कुमार पवन कुमार सुधीर कुमार अनिल कुमार श्याम किशोर प्रसाद बॉक्स आशीष कैलाश सिंह बदामिया देवी मोहन रविदास श्यामसुंदर दुबे मनोरंजन सिन्हा ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए संकल्प लिया कि हम इस कारवां को आगे बढ़ाते हुए देश को तोड़ने वालों को करारा जवाब देंगे।