बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को दो आपदा पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख की सहायता राशि का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया।
विदित हो कि बिहारशरीफ प्रखंड के सरबहदी गांव निवासी दुलारी देवी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी तथा बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मंसुरनगर मोहल्ला निवासी उषा देवी की मृत्यु आग में झुलस जाने के कारण हो गई थी। मृतिका दुलारी देवी के आश्रित ललन चौधरी, उषा देवी के पति आश्रित दीपक पासवान को एवं सड़क दुर्घटना में मृतक राणा बिगहा निवासी सत्यभान प्रकाश आर्य के आश्रित सुबोध कुमार को पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है।
इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधा सांत्वना दिया एवं धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय देव, बिहारशरीफ नगर जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, इमरान रिजवी, युगल किशोर, मुखिया मनोज, मुखिया पप्पु रोहेला, जनार्दन पंडित, सकलदीप कुमार, विश्वास शर्मा, धर्मेंद्र महतो, टुन्नी कुशवाहा, महमूद बख्खो, दिनेश साहू, रंजीत चौधरी, कुमार मंगलम, आलोक, इंदु चौहान, त्रिलोकी कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना मांझी, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार,शैलेंद्र कुमार आदि लोग मौजद रहें।