मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

बिहार नगर निकाय चुनाव मे आरक्षण नहीं लागू कराने, 4600 नगर निकाय उम्मीदवारों का भविष्य खराब करने एवं सभी नगर निकायों को अफसरों के हवाले करने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल के निर्देशानुसार नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर नालंदा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर राम सागर सिंह, शहर के माननीय विधायक डा. सुनील कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्री राजीव रंजन जी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रो. रामसागर सिंह ने कहा कि बिहार मे नगर निकाय चुनाव को लेकर दिए गए माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अवहेलना करते हुए जानबूझकर ऐसी स्थिति पैदा की गई जिसके कारण न्यायालय द्वारा चुनाव को रोकने का आदेश जारी करना पड़ा जिससे हजारों उम्मीदवारों की विशेष रूप से पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की भविष्य खराब होने की पूरी संभावना बन गई है जिसकी पूरी जिम्मेवारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की है। बिहार मे लालूराज मे कभी पिछड़ों अतिपिछड़ों को आरक्षण नहीं मिला जब भी मिला जब बिहार मे भाजपा सरकार मे साथ रही ,पिछड़ों अतिपिछड़ों की हितों की चिंता और उनके लिए आगे बढ़कर काम करने वाली पार्टी एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता सरकार से यह मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को पालन करते हुए अतिशीघ्र आरक्षण को लागू किया जाए और स्पष्ट तरीके से चुनाव कराया जाय।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रीना कुमारी, श्यामकिशोर प्रसाद सिंह, अमरकांत भारती, जिला महामंत्री राजेश्वर प्रसाद सिंह, अविनाश प्रसाद सिंह, जिला मंत्री मदन प्रसाद सिंह, डा आशुतोष कुमार, रविशंकर मंडल, तेजस्विता राधा, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार,जिला मीडिया प्रभारी अमित गौरव उर्फ गोपी जी, महानगर अध्यक्ष बिहार शरीफ उत्तरी अमरेश कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज पाठक,महामंत्री सोनू कुमार हिन्दू ,मंजूला जी, प्रज्ञा भारती, रेणू सिंह, अनिल पटेल, प्रेम सागर पासबान, आजाद कुमार, रंजन कुमार, डा.धीरेन्द्र नारायण, डा. नीरज कुमार, अनूप साव, हरनौत मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार,नूरसराय मंडल अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता, राजू कुशवाहा, राजीव, सूरज कुमार, तरूण कुमार, विश्वनाथ कुमार, संजय कुशवाहा, विपीन कुमार, संजय आजाद, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *