भारत के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

बिहार शरीफ में बहुजन सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जालोर जिला में सवर्ण शिक्षक छैल सिंह द्वारा सार्वजनिक मटके से पानी पीने के कारण एक दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की हत्या के विरोध में नाला रोड से अस्पताल चौराहा तक आक्रोश मार्च निकाला तथा अस्पताल चौराहा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा भारत के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज भी हमारे समाज में ऐसे लोगों की भरमार है जो मनुवादी सोच से ग्रसित हैं और हम बहुजनों को हीन भावना से देखने का काम करते हैं। हम मूल निवासियों को आज भी ये मुट्ठी भर लोग कीड़ा मकोड़ा समझने का काम करते हैं तथा समाज में ऊंच-नीच की भावना फैलाने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हम लोग राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना को गंभीरता से ले और दोषी शिक्षक छैल सिंह को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द फांसी दिलाने का काम करे।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने कहा कि इस घटना से पूरा बहुजन वर्ग आहट है और जब तक आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा नहीं मिल जाती तब तक बहुजन सेना इस आंदोलन को जारी रखेगी।
आज के इस आक्रोश मार्च में डा. भीम राव अम्बेडकर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान, अमोद कुमार, मो. शहनवाज, मो. चांद आलम, सुबोध पंडित, महेन्द्र प्रसाद, बाल्मीकि पासवान, रविशंकर दास, राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश कुमार, अमर कुमार, सुनैना देवी, आशा देवी, बासमती देवी, सुरेश रविदास, रोहित रविदास, सरयुग रविदास, उमेश रविदास इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

See also  बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद

Leave a Comment