संत आश्रम राजाकुआं में 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का समापन

बिहारशरीफ,6 अक्टूबर 2022 : बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत राजाकुआं स्थित संत बाबा आश्रम में श्री संत आश्रम न्यास समिति के सौजन्य से सोमवार 3 अक्टूबर 2022 से बुधवार 5 अक्टूबर 2022 तक 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन संपन्न हुआ। अखंड हरिकीर्तन का उद्घाटन श्री संत आश्रम न्यास समिति के संरक्षक पूर्व एमएलसी राजू यादव ने किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां लोगों में भक्ति और मानवीय संवेदनाओं का संचार होता है, वहीं पर्यावरण भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि जनमानस में अच्छी सोच और आपसी भाईचारा के लिए किया जा रहा अखंड हरिकीर्तन श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होगा। उन्होंने आह्वान भी किया कि इस भूमंडलीय ऊष्मीकरण (ग्लोरबल वॉर्मिंग) के मौके पर लोग खाली स्थलों पर पौधारोपण करें जिससे लोगों को ऑक्सीजन या शुद्ध प्राणवायु भी मिलेगा। वहीं बरसात के पानी का संचयन भी करें। वर्तमान समय में कृषि के लिए उचित बारिश नहीं होने की वजह से स्थिति भयावह हो रही है। ऐसे में जलस्तर में भी गिरावट हो रही है। इसलिए आनेवाले पीढ़ी के लिए जल बचाने की जरूरत है और लोगों को जल बचाने के लिए जागरूक करें।
कार्यक्रम के दौरान बाबा नवदीप ने कहा कि वातवरण शुद्ध हो और सभी गांव एवं समाज में एकता बनी रहे इसी उद्देश्य से श्री संत आश्रम में प्रत्येक वर्ष 3 अक्टूबर संत बाबा के पूण्यतिथि पर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाता है। अखंड हरीकीर्तन के समापन के अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय हरीकीर्तन में नालंदा ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले के लोग संत बाबा का दर्शन करने और हरे रामा-हरे कृष्णा का हरीकीर्तन में भाग लेने के लिए पधारे हैं।
इस हरीकीर्तन में अध्यक्ष राजेश्वर यादव, आनंदी प्रसाद, जागेश्वर यादव, राकेश बिहारी शर्मा, सुरेश प्रसाद, सरदार वीर सिंह, विजय कुमार, महंथ बबाली साधु, अवधेश प्रसाद,मारो देवी,बिंदा देवी,शबनम कुमारी, शिवानी कुमारी, विनोद बाबा, टुनि बाबा, रामेश्वर सिंह, द्वारिका बाबा आदि सैकड़ो महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *