बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार देश की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ टकटकी लगा कर देख रही है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई इच्छा नही है लेकिन जनता मंहगाई से त्रस्त है ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय में पाँच लोगो को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन राहत अनुदान के तहत चार लाख का चेक वितरण के दौरान कह रहे थे चंडासी गाँव के मनोहर पासवान उनका पुत्र बबलू पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी
धरमपुर की किनता देवी डोइया गाँव के दिनेश कुमार की पत्नी अनिता देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी बड़ारा के अन्नपूर्णा देवी के पति अनिल कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई केवई गाँव के रूबी देवी पति धर्मवीर पासवान का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी इस अवसर पर मंत्री कुमार ने कहा कि सभी पीड़ित आभूक को संतावना दी कहा कि आप चार लाख रुपया का सही इस्तेमाल सही से करे बच्चों को पढ़ाई लिखाई करवाये आप किसी बिचौलिया के फेरे ना लाये बिहार सरकार आपको इसका लाभ दिला रही है वही मंत्री ने किसी का बेगैर नाम लिए कटाक्ष किया
कि कुछ लोग भाषण दिए चल रहे है की नीतीश कुमार जलनशील है मेरे साथ जलनशील काम किए अगर नीतीश कुमार जलनशील होते तो किसी को शून्य से शिखर तक पहुँचाये वो भी कार्यकर्ता का हक मार कर दो वार राज्यसभा भेजने का काम किये मुख्यमंत्री बोलने पर नही काम करने पर विश्वास करते है
वही विधान पार्षद सदस्या रीना यादव ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है हर जात हर धर्म के लोगो को विकास के भागीदार बनाया जा रहा है इस अवसर पर बी डी ओ धनजय कुमार प्रमुख रेखा देवी जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल बबलू कुमार सुधीर कुमार मंजर इमाम महादलित प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी पप्पू कुमार जितेंद्र महतो डॉ सुनील दत्त आदि लोग उपस्थित थे