रहुई प्रखंड में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने बुधवार को ई किसान भवन के गेट पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया। आपको बतादें कि मंगलवार को तेज बारिस हुई थी जिससे खेतों में पानी होने से किसान खेत में खाद डालने के लिए दुकान से खाद लाने के लिए गया जहां खाद कि किल्लत बताया गया और किसान को वापस लौटना पड़ा। वहीं मार्केट में खाद नहीं मिल रहा है अगर मिल रहा है तो काफी ज्यादा मुल्य पर। इसी को लेकर किसानों ने रहुई प्रखंड के ई किसान भवन पहुंचे और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया।
वहीं किसानों ने कहा कि किसान इस तरह की समस्याओं से किसान आत्महत्या करने के कगार पर आ गया है। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि खाद के डिलरों के यहां खाद शुन्य शो कर रहा है। लेकिन किसानों का कहना है कि दुकानदार खाद को स्टॉक में रखा है लेकिन कालाबाजारी कर खाद को ज्यादा मुल्य में बेच रहा है। किसानों ने ये भी कहा कि हमलोग कईबार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता है पैसा लेकर सब मैनेज करता है।