बिहारशरीफ के कचहरी मोड़ के निकट चिल्ड्रन पार्क में टाउन लेबल फेडरेशन की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार के अध्यक्षता में की गई जिसमें बिहारशरीफ के सभी मोड़ों पर रेलिंग लगाने वेंडिंग जोन बनाने फुटपाथियों के लिए सुलभ शौचालय बनाने एवं पानी की व्यवस्था करने नगर निगम द्वारा प्लास्टिक के बने पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के नाम के आड़ में फुटपाथियों से नजायज रुपैया वसूलने पर रोक लगाया जाए आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत बाद इस संबंध में नगर निगम के उप नगरयुक्त सत्येंद्र कुमार वर्मा से मिला गया
और उन्होंने आश्वासन दिए की इन मुद्दों पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा।इस बैठक में फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ठेला फुटपाथ भेंडर यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर साव महासचिव लाल बिहारी लाल उपस्थित थे एवं प्रतिनिधि मंडल में ये तीनों शामिल हुए।इस मौके पर नवनिर्वाचित टाउन लेवल फेडरेशन के सदस्य शैलेंद्र कुमार मुन्ना कुमार अशोक साव डोमन मियां दिलीप कुमार संजू मालाकार रंजीत कुमार उर्फ छोटेलाल मनोज ताती पिंटू कुमार कृष्ण प्रसाद पवन कुमार अखिलेश प्रसाद मीना देवी कांति देवी मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।