हॉस्पिटल चौक के फुटपाथियों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाया जा रहा है

बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक के फुटपाथियों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाया जा रहा है इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम द्वारा बिना सूचना दिए एवं 2014 के बने कानून का उल्लंघन करते हुए बिना वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए हॉस्पिटल मोड के फुटपाथियों को हटाया जा रहा है 2014 के बने कानून का पालन करते हुए नगर निगम बिहारशरीफ के सर्वे किए सभी फुटपाथियों को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए वेंडिंग जोन निर्माण करते हुए बसाने का काम करें जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाता है तब तक रोड के किनारे बेचने का काम करते रहेंगे इस संदर्भ में नगर निगम के उपनगरअयुक्त सत्येंद्र प्रसाद से मिलकर फुटपाथियों ने अपने समस्या को रखा समस्या सुनने के उपरांत उन्होंने आश्वासन दिए। इस घटना को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा फुटपाथियों से फाइन लिया जा रहा है जो गैरकानूनी है और फुटपाथियों को लाठी डंडे से पीटा जा रहा है जिसमें मोहम्मद रहबर घायल हो गया ।इस मौके पर मिट्ठू कुमार शैलेंद्र कुमार अनिल कुमार रूबी कुमारी रोहित कुमार भजनलाल सहदेव कुमार मनीष कुमार अजय पंडित राजेंद्र प्रसादआदि लोग उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *