चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठपूजा का समापन

उगते हुए सूर्य को अर्घ देते के साथी नालंदा जिले में चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठपूजा का समापन हो गया। इस छठपूजा के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता देवीलाल यादव के द्वारा कोसुक़ छठघाट पर मुफ्त चाय वितरण का स्टॉल लगाया गया। यह चाय का मुफ्त स्टॉल छठवर्तियों को ध्यान में रखते हुए लगाया गया था इस मुफ्त चाय की स्टाल पर खुद राजद नेता देवीलाल यादव छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच चाय का वितरण करते हुए दिखे। इस मौके पर राजद नेता देवी लाल यादव ने कहा कि छठपूजा लोक आस्था का महापर्व है। इसीलिए हर किसी को छठर्तियों के लिए कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य करना चाहिए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नालंदा जिला का कोसुक छ्ठघाट में पहली बार गंगा उद्गम योजना के तहत गंगा का पानी लाया गया है। पहली बार कोसुक़ छठघाट में छठ व्रतियों ने गंगाजल में अर्ध्य दिया। यह कठिन कार्य सिर्फ और सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही संभव कर दिखाया है। जिन्होंने मोकामा मराचि से होते हुए गंगाजल को राजगीर में लाने का काम किया। राजद नेता देवीलाल यादव ने कहा कि आने वाले वक्त में यह कोसुक़ छठघाट ओगारी बड़गांव छठघाट की तरह काफी प्रसिद्ध होगा क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोड़ा कटोरा से गंगाजल को कोसुक़ छठ घाट में लाने का काम किया। इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजद कार्यकर्ताओं ने भी अपना अहम योगदान दिया

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *