न्यायिक जांच कर कांड संख्या 371/2022 के हत्यारे की गिरफ्तारी हो।

बिहारशरीफ के राहुई प्रखंड के मोडा पचासा सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म के बैनर तले बैठक की गई जिसमें भिन्न-भिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक में जिला औरंगाबाद के थाना दाउदनगर गांव शमशेर नगर के निवासी वीरेंद्र कुमार के हत्या के संबंध में बातचीत की गई इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला औरंगाबाद थाना दाउदनगर गांव शमशेर नगर के निवासी रामचंद्र राम के 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार आर के कंस्ट्रक्शन भासनबीघा (तुलसीगढ़) चंडी थाना चंडी जिला नालंदा में कार्यरत था मृतक पहले भी इस कंपनी में काम करता था

लेकिन रुपए के लेनदेन के कारण काम को छोड़ चुका था मालिक के आश्वासन के बाद फिर से इस कंपनी में 2/9/ 2022 को काम पर लौट गया और काम करने लगा लेकिन 7/9/2022 को उसकी सुनोचित कर हत्या कर दी गई मृतक के परिवार को इंसाफ ना मिल देख 23/9/ 2022 को नालंदा के जिला आरक्षी अधीक्षक एवं उप अधीक्षक हिलसा को ज्ञापन देकर मांग की कि वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो हत्यारे दबंग रहने के कारण चंडी थाना के थाना प्रभारी हत्यारे को गिरफ्तार करने में असमर्थ दिखाई दिए आगे वक्ताओं ने कहा कि वीरेंद्र कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी हो एवं गिरफ्तार कर हत्यारे को इस स्प्रेड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो

और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया मुआवजा मिले एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले अंत में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से बोले की जिला प्रशासन 1 हफ्ते के अंदर गिरफ्तारी नहीं की तो नालंदा जिला के आरक्षी अधीक्षक के समक्ष विरोध मार्च किया जाएगा और आंदोलन उग्र होगा इस मौके पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार उपाध्यक्ष सुरेश दास सरवन पासवान छोटेलाल दास अभिषेक कुमार लल्लू बौद्ध अरविंद दास राजाराम दास पवन दास प्रीतम दास उमेश दास स्वामी सरहजानंद अधिवक्ता कृपानंद आजाद परीखा दास राकेश कुमार श्यामधर प्रकाश एवं मृतक के परिवार के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

See also  सरदार पटेल कॉलेज में 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Comment