धनंजय ठाकुर के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो

औंगरी थाना क्षेत्र के पीरबीघा ओपी निवासी 47 वर्षीय धनंजय ठाकुर को हत्यारों ने मंगलवार की शाम निर्मम हत्या कर दी। मृतक धनंजय ठाकुर के भाई सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेरे भाई की हत्या हत्यारों ने वेरहमीपूर्वक हत्या कर दी है ।हमलोग काफी गरीब परिवार से है।और अपना हजामी एवम् जजमनका पेशा कर किसी तरह से जीवन यापन करते है । वही मृतक के भतीजा मिथुन ठाकुर ने बताया कि हत्यारा अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हम लोग का पूरा परिवार डरा हुआ है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सहयोग से बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल लाया गया।और पोस्टमार्टम हो गया ।

अपराधियों के द्वारा धनंजय ठाकुर की निर्मम हत्या करने को लेकर ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार एवं जाने वाले समाजसेवी रवि रंजन कुमार,कुणाल कुमार बबली ठाकुर ,मिथलेश ठाकुर आदि ने इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा की है।
साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि संगठन की ओर से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *