प्रमुख-उप प्रमुख के साथ सभी पंसस को पढ़ाया गया अधिकार व कर्तव्य का पाठ

IMG 20220728 WA0139 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया.आयोजित प्रशिक्षण में सामिल सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों को उनके दायित्व,अधिकार एवं कर्तव्य से प्रशिक्षक द्वारा अवगत कराया गया.प्रशिक्षक राहुल कुमार राजा एवं दीपक कुमार साह के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था का उदभव एवं विकास, बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 का विस्तार से परिचय कराया गया.तथा पंचायत समिति को धारा 34 से लेकर धारा 61 एवं स्थाई समिति के बार मे विस्तार से  से बताया गया.इसके अलावे प्रखण्ड प्रमुख एवं उप प्रमुख के कार्य व अधिकार के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया.इससे पहले प्रशिक्षण का विधिवत शुरुआत प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार द्वारा राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी के पंक्ति को दोहराते हुए

FB IMG 1640250351290 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

संयुक्त रूप से किया गया.प्रशिक्षक ने ग्राम पंचायत, पंसस एवं जिला परिषद को सरकार से आबंटन में क्रमशः 70:15:15 का अनुपात और षष्ठम वित्त योजना एवं 15वीं वित्त योजना में टाईड-अन टाईड के व्यय अनुपात,ठोस-तरल एवं अवशिष्ट कचरा प्रबन्ध को लेकर बारीकी से जानकारी दिया और सरकार के सोच से अवगत कराया गया.इसके अलावा विकास निधि,अनुरक्षण निधि,सामान्य निधि इत्यादि की जानकारी दी गई.समापन सत्र के अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू ने प्रशिक्षण के महत्ता को बताते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे सभी पंसस प्रशिक्षण में शतप्रतिशत भाग लेकर अनेकों सवाल जवाब कर जानकारी इकट्ठा किया.इससे वे स्वयं जानकारी के मामले में आत्मनिर्भर होंगे

DIET4U पूर्णिया/डिम्पल सिंह

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के उपरांत और भी बेहतर तरीके से पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता बताया.मौके पर पंचायती राज से संबंधित 4 किताबें व डायरी जनप्रतिनिधियों को दिया गया.कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान गाकर प्रशिक्षण की समाप्ति की गई.प्रक्षिक्षण में शतप्रतिशत प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे उपप्रमुख पंकज कुमार मण्डल,पंसस श्यामदेव ठाकुर,अभय कुमार पासवान उर्फ डब्बू, राजीव कुमार राजा,बीरबल कुमार राय,दिलीप कुमार यादव,राजीव कुमार राजा ,राजकुमार शर्मा,मो0 कलीम,दीपक साह,गीता देवी,कुमारी पूनम,फूलो देवी,किशोर कुमार,आशा देवी,सियाचरन ऋषि,लूसी कुमारी,सदिना खातून,सामिला देवी,मनोज कुमार रजक,रिंकू कुमार पासवान,रविन्द्र यादव,फूलकुमारी देवी,सुनीता हासदा फुलेश्वरी महतो,शोभा देवी,मीरा देवी,निखत बानू, अनिता देवी,बीबी इसरत जहां,कविता देवी,सोनी देवी,मधुमाला देवी,गिरिजा देवी,नाजिया खातून इत्यादि उपस्थित रहे.

See also  धनतेरस से पहले लुढ़का Gold – अब 29502 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना

Leave a Comment