लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के पावन अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्यों के द्वारा बिहार शरीफ के ककड़िया गांव में छठ कर रहे ग्राम वासियों के घर जा जा के छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।
रोटरी तथागत के सदस्यों ने पूजा सामग्री और फल को एक थैले में कर घर घर तक पहुचाया । इस अवसर पे क्लब अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने बताया कि रोटरी तथागत हमेशा लोक आस्था के इस महान पर्व में लोगो के सहुलियत के लिए कई कार्य करती आ रही हैं अपने सहयोगी मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों के सहयोग से प्रसाद वितरण का यह कार्यक्रम कर रही हैं।
घाटों की पवित्रता को बनाये रखने के लिए बिहार शरीफ के स्थानीय छठ घाट अखाड़ा पर अपने युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से निःशुल्क जूता चप्पल रखने का शिविर का आयेजन पिछले कई वर्षों से करती आ रही हैं । आज ककड़िया गांव और दूसरे जगहों पे प्रसाद वितरण किया जा रहा हैं । क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा ने गांव में किये जा रहे सामाजिक विकास के कार्यो का अवलोकन किया तथा रोटरी सदस्य रो0 डॉ0 अरुण कुमार के प्रयासों की सराहना की । ककड़िया गांव में रो0 डॉ0 अरुण ने सामाजिक कार्यो को बहुत ही बढ़ावा दिया जिससे की आज या ककड़िया गांव स्वस्छ और सुंदर दिखता हैं ।
लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर सभी सदस्यों ने लोगो को शुभकामनाएं दी तथा लोगो से छठ कर रहे लोगो की सहयोग की विनिति की ।इस अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्य रो0 डॉ0 सुनील कुमार, अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा, रो0 डॉ0 अरुण कुमार के अलावा मॉर्निंग वॉक के सदस्यो ने भी घर घर जा के प्रसाद का वितरण किया।