संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बिहारशरीफ के रॉयल पैलेस वादरी में होगी।

बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित रॉयल पैलेस वादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 20/10/ 2022 को होगी ।चंद्रशेखर प्रसाद,शाहनवाज,जैनेंद्र कुमार, कल्लू सिंह बी पी सिंह सुरेंद्र यादव उमराव प्रसाद निर्मल रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि राजगीर के मेला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 26 नवंबर को किसान महापंचायत होगी यह बैठक किसानों की राज्य स्तरीय होगी बैठक में किसान महापंचायत का अंतिम रूप दिया जाएगा और तैयारी समिति का गठन किया जाएगा

किसान महापंचायत में एमएसपी पर कानून बनाने आंदोलन के समय में किसानों पर से किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के कर्ज माफ किए जाएं कृषि कार्य के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए बिहार को सुखाड़ दहाड़( उत्तरी क्षेत्र को) घोषित किया जाए बिहार में पुन: मंडी को चालू करने जमीन का सर्वे,दाखिल खारिज, परिवारजन एवं शुद्धिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने जैसे मुख्य मुद्दा पर किसान महापंचायत में चर्चा होगी। किसान महापंचायत में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय नेताओं एवं किसानों का मेला मैदान में जमावड़ा होगा।

See also  आखिर कैसे होती है खेत-प्लाट या घर की रजिस्ट्री? यहां समझिए पूरी प्रक्रिया..

Leave a Comment