नगर निगम चुनाव को लेकर काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया

बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है गौरतलब है कि इस बार मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मेयर पद पर डॉक्टर संध्या सिन्हा चुनावी मैदान में उतारा गया है। राजनीतिक बाजार में यह बात भी काफी सुर्खियां बटोर रही है कि मेयर पद पर डॉ संध्या रानी को इस बार नगर निगम के चुनाव में मेयर पद पर बिहार शरीफ के बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील के द्वारा चुनावी मैदान में उतारा गया है क्योंकि बिहार शरीफ नगर निगम का चुनाव कोई दलगत चुनाव नहीं है बावजूद बाजारों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार संध्या सिन्हा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही इस गर्माहट को देखते हुए बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र इलाके के निवर्तमान वार्ड पार्षद और वर्तमान प्रत्याशी के द्वारा आनन-फानन में कल्याणपुर मोहल्ले में एक बैठक की गई। जिसमे बिहार शरीफ नगर निगम के 75% वार्ड के निवर्तमान वार्ड पार्षदों ने शिरकत की। इस बैठक के दौरान मेयर पद पर सर्वसम्मति से शंकर साव के नाम पर मुहर लगी जो वर्तमान में मेयर प्रत्याशी के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं डिप्टी मेयर के पद पर संजय यादव की पत्नी रूबी कुमारी का नाम प्रस्तावित किया है। अब सवाल यह उठता है कि अचानक सभी वार्ड पार्षदों को अपनी एकजुटता दिखाने के पीछे क्या बजा रही होगी। कहीं ना कहीं यह बात कई प्रश्न चिन्हों को भी खड़ा करता है। हालांकि वार्ड पार्षदों ने दबी जुबान में कहा कि हमारे नेता आज भी हमारे शुभ चिंतक हैं बावजूद उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ। लेकिन उन्हें किसी को भी चुनावी मैदान में उतारने से पहले एक बार सभी पार्षदों से कोआर्डिनेशन बनाना चाहिए था। बीजेपी विधायक के द्वारा ऐसा नहीं किया गया। बावजूद सभी पार्षद विधायक के इस फैसले की सराहना करते हुए उनके द्वारा नगर निगम के चुनाव में उतारे गए मेयर प्रत्याशी के फैसले को सही ठहराया। वार्ड पार्षद प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि हम लोगों ने भी इस चुनाव में मेयर और उप मेयर के पद पर अपने प्रत्याशी को उतारने का काम किया है जो बिल्कुल उचित है संजय यादव ने कहा कि डॉ संध्या रानी पेशे से चिकित्सक है अच्छे से लोगों की इलाज करें जनता की सेवा करने का जिम्मा हम लोग पर छोड़ दें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *