प्लास्टिक पॉलिथीन जांच फुटपाथी दुकानदारों नगर निगम रोक लगाए।

टाउन लेबल फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार एवं सचिव मुन्ना कुमार ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम के कर्मचारी द्वारा प्लास्टिक से बनी पॉलिथीन की जांच में फुटपाथी दुकानदारों से अवैध वसूली का धंधा बना रखा है और इसके आड़ में तंग किया जा रहा है दुकानदारों को जांच न कर सड़क किनारे बेच रहे फुटपाथी दुकानदारों को नगर निगम के कर्मचारी द्वारा इसका शिकार हो रहे हैं आगे दोनों ने कहा कि प्लास्टिक से पॉलिथीन बना रहे कंपनी पर रोक लगाया जाए ना कि फुटपाथियों को तंग तबाह किया जाए नगर निगम पॉलिथीन जांच पर तत्काल रोक लगाए ऐसा नहीं करने पर टाउन लेवल फेडरेशन की ओर से आंदोलन करने का आवाहन किए ।

See also  परभणीत पावसाची दडी, सोयाबीन वाळून चालल्याने शेतकरी चिंतेत

Leave a Comment