डेंगू के बढ़ते प्रकोप रोकने के लिए तैयार है नालन्दा के लोग – भैया अजित।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर, सिलाव के बाद अब अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल नालन्दा में भी अपना पाव फैला रहा है और यहा भी डेंगू के एक दो केस तेजी से मिलने लगे है इसके मद्देनजर नगर पंचायत नालन्दा ने डेंगू के रोकथाम के लिए कल दिनांक 23 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को सुबह 7 बजे विद्यापीठ विद्यालय परिसर से नालन्दा मोड़,कपटिया मोड़,नालन्दा खण्डर होते हुए बड़गांव तालाब के तक डेंगू जागरूकता रैली सह स्वच्छता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजन किया है

जिसका नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत करेंगे तथा इस रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगे नगर पंचायत सिलाव एवम नालन्दा के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ।यह रैली बड़गांव तालाब केपास पहुंच कर नुक्कड़ सभा को अपने सम्बोधन के माध्यम से भैयाअजीत लोगो को जागरूक करेंगे साथ ही साथ सृजन नालन्दा के कलाकारों के द्वारा गीत,संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से रोकथाम , बचाव,उपचार के बारे में बताया जाएगा वही एन.सी. सी. के कैडेस के साथ सृजन के कलाकारों एवम कार्यकर्ताओ द्वारा बड़गांव तालाब के चारो ओर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई किया जाएगा। इस रैली में सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, कंप्यूटर सेंटर के छात्र छात्रा,एन.सी. सी. कैडेस , प्रेस मीडिया एवम सृजन के कलाकार के साथ साथ नालन्दा के बुद्धिजीवी समाजसेवी सम्मानित जनता भी भाग लेंगे।

See also  शौच करने गई महिला की गला रेतकर हुई हत्या

Leave a Comment