उत्पाद विभाग के कर्मी वे गुनाह लोगों को नहीं पकड़ें और न हि उनके साथ मारपीट करें

बिहारशरीफ–राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है कि–उत्पाद विभाग के वावूओं के द्वारा निर्दोषों को जवरण पकड़ कर शराब कांड में मुकदमा दर्ज कर वे वज़ह फंसाने का कार्य कर रहें जो वे वूनियाद गलत है।जव से विहार के मुख्यमंत्री शाराव कांड का अपराधीक जैसा कानून वनाए हैं इसमें क्रिमिनल लोग रोड पर घूम रहे हैं और अपराधिक पिस्तौल लेकर घूमने वाले एक भी क्रिमिनल को नहीं पकड़तें है और गरीव भोले भाले लोगो सलाखों भेजें जा रहें हैं।और सलाखों में बंद हैं।

उत्पाद विभाग के अधिक्षक शाराव माफियों को नहीं पकड़तें हैंऔर गरीबों और निर्दोषों को पकड़ कर जेल भेंजने का कार्य करतें हैं और वे वज़ह गरीबों को मुकदमा कर फैन भरवातें हैं।जैसे-5-तारीख को दिपनगर थाना क्षेत्र में विजवन गांव के निर्दोष को जवरण पकड़ कर मारपीट किए और उत्पाद विभाग बिहारशरीफ लाकर अपनें थाना के सलाखों में बंद कर दिए और झूठे मुकदमे दर्ज कर फैन भरवाने पर मजवूर किए–ईसी के विरुद्ध दिपनगर थाना क्षेत्र में–NH..रोड पर जानताओं ने रोड जाम कर आगजनी किए.. अगर उत्पाद विभाग निर्दोषों को पकडना बंद नहीं करतें हैं तो उत्पाद विभाग नालंदा के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा कि ओर से आंदोलन छेड़ेगी। राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।

See also  पटना हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त कालेजों द्वारा यूजीसी को उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने के मामलें पर सुनवाई की

Leave a Comment