साईं धाम ट्रस्ट राजगीर की ओर से बिहार के सुप्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के सौजन्य एवं ग्रामीणों के सहयोग से पिलखी में 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का आज शनिवार को भंडारा के साथ समापन हो गया।
मौके पर श्री वृंदावन धाम से चलकर आए कथावाचक श्री हरि ओम दास जी महाराज के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के रात में भगवान श्री कृष्ण जी का महा अभिषेक किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज राजगीर के धरती सचमुच में वृंदावन दिख रही है जिस तरह से वृंदावन में गोपियां नृत्य करती थी आज श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें फूलों की होली भी खेली गई ।
इस अवसर पर समाजसेवी दंत चिकित्सक सह जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार सपरिवार उपस्थित हुए तथा बोधगया से चलकर आये डॉ अभिषेक मृणाल, डॉ. चंद्रकांता सिन्हा सपरिवार उपस्थित होकर भगवान कृष्ण का पूजन किया।
मौके पर लौह पुरुष जैन सन्त सोहम मुनि जी महाराज का बाल लुंचन समारोह का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ प्रवीण कुमार, नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के अध्यक्ष गोपाल भदानी , सुनील कुमार, रंजू कुमार ने आकर ठाकुर जी के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी पप्पू कुमार, जुली देवी, कार्यक्रम के समन्वयक व साईं धाम ट्रस्ट राजगीर के सचिव रमेश कुमार पान, केडी सिंह, मिठू राजवंशी, चंदन कुमार, मंगल राजवंशी, स्मिता पांडे, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता मंटू कुमार, गोपाल भदानी, रंजू कुमार, गौतम वर्मा, शिवाजी , अर्जुन ठाकुर , सहित हजारों लोगों ने श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया ।