कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत के कोलासी गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शिवभक्त कावड़ियों का एक जत्था देवघर के लिए प्रस्थान किया है। कुल 65 सदस्यों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है। सुल्तानगंज से जल उठा कर देवघर, बास्कीनाथ में जल अर्पण करेंगे। उसके बाद तारापीठ की तरफ रवाना होंगे
इस शिवभक्त कावड़ियों की टीम के संचालक प्रेम चंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 2 वर्षों से उनका जत्था देवघर नहीं जा रहा है। इस बार पूरे श्रद्धा भाव से जनकल्याण और समस्त संसार को कष्ट मुक्त करने हेतु भगवान शिव से प्रार्थना की जाएगी।
Leave a Reply