सुधांशु शेखर/सिटी हलचल न्यूज़
फलका प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व उप मुखिया तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। आयोजित प्रशिक्षण शिविर में फलका, कुरसेला, समेली का मुखिया व उप मुखिया को पंचायतों में विकास योजना को गति देने को लेकर प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा पंचायत के लिए दिए जा रहे विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षण शिविर में पंचायत राज अधिनियम 2006 जीबीडीपी ग्राम पंचायत विकास योजना, आपदा, लेखा संधारण, निधि के स्रोत समेत अन्य पंचायत के विकास संबंधित जानकारी दी गई
मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन, विनोद मिर्धा, चंदना झा, अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, भारती कुमारी, पुष्पा इमरान, अनीता गुप्ता, निभा देवी, अब्दुल माजीद, प्रीति पटेल, हृदयनारायण यादव, महेंद्र साह, रीता देवी सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।