कोढ़ा/शंभु कुमार
लेबर कार्ड बनाने को लेकर ठग करने वाला गिरोह का चर्चा आपने सोशल मीडिया के माध्यम से सुना ही होगा ।विभिन्न क्षेत्रों में भी देखा गया है कि लेबर कार्ड बनाने के नाम पर महिलाओं सहित खासकर दलित महादलित टोले में जाकर ठगों के द्वारा अवैध रूप से पैसे ठगी कर लिया जाता है। गुरुवार के दिन कोड़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत वार्ड नंबर 4 मिल तो ले में लेबर कार्ड बनाने के नाम पर ठग पहुंचा कई महिलाओं को जमा कर लेबर कार्ड बनाने के नाम पर ₹500 प्रत्येक महिला महिला से उनके द्वारा अवैध रूप से वसूला जा रहा था
मौके पर उपस्थित महिला सुनीता देवी ने बताया कि कई महिलाओं से ₹500 वसूल लिया गया है हमसे भी लेबर कार्ड बनाने के नाम पर ₹500 की राशि की मांग की जा रही है।यह ठग अपना नाम रंजन कुमार कोढा निवासी के साथ लेबर संघ के सदस्य के रूप में अपना परिचय दिया।कोढ़ा निवासी बताये जाने के बाद जब ठग को अपने वार्ड नंबर जिस वार्ड में उनका घर है
उनके विषय में पूछा गया तो वह कुछ भी जवाब देने से इंकार कर गए। इनका गैलेम्बर बाइक जो ब्लू रंग की है वह भी बिना नंबर प्लेट की थी ग्रामीणों के द्वारा शोर-शराबा होने पर उन्हें धरदबोचने की जब बात होने लगी तो किसी तरह जान बचाकर बरारी दिशा की तरफ तेज रफ्तार से भाग निकला।