बाबाधाम जा रहे पति पत्नी को ट्रक ने रौंदा पूर्णिया के महिला कांवरिया की मौत

कुरसेला /मणिकांत रमन 

कटिहार : कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर कटरिया सिमडगाछ के समीप रविवार की शाम बाइक सवार कांवरिया पति पत्नी को ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार महिला कंवरिया की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे इनका पति भी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची गस्ती थाना पुलिस ने मृत महिला कांवरिया के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला अंतर्गत कृष्णापुरी यादव टोला वार्ड नंबर एक निवासी विपिन यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से देवघर जा रहे थे, इसी बीच सिमडगाछ के निकट कुरसेला की ओर से जा रही ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार महिला कांवरिया सविता देवी (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गई

वही इनका पति भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी महिला कांवरिया व उसके पति को पीएससी कुरसेला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत महिला कांवरिया को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment