सालेमपुर का पूरा इलाका गोलियों की तड़प लाहट से गूंज उठा

नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है तभी तो अपराधियों के द्वारा लगातार घटना को अंजाम भी दिया जा रहा है।ताजा मामला चंडी थाना क्षेत्र इलाके के सालेमपुर गांव की है,जहां मामूली से पानी पटवन के विवाद को लेकर सालेमपुर गांव में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की घटना में एक किसान की मौत हो गई,जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में मृतक शेखावत यादव के भाई ने गांव के ही भज्जू गोप से खेत में पानी पटवन को लेकर विवाद हुआ था तीन रोज पूर्व से शेखावत यादव के द्वारा अपना खेत का पानी का पटवन किया जा रहा था। रविवार की सुबह अचानक भज्जू गोप जबरन अपना खेत पटाना चाहा। जिसका जब शेखावत यादव ने विरोध किया तो भज्जू एवं उनके गुर्गों के द्वारा ताबड़तोड़ एक सौ राउंड गोलियां चलाई गई। जिसमें 1 गोली शेखावत यादव को लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस गोलीबारी और मारपीट में 4 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। जिसमें दो गंभीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में भय व्याप्त है क्योंकि करीब आधे घंटे तक सालेमपुर का पूरा इलाका गोलियों की तड़प लाहट से गूंज उठा था। वहीं इस घटना में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

See also  मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

Leave a Comment