न्यूज नालंदा – बड़े को बचाने में छोटे भाई ने गंवाई जान, जानें घटना… –

[


]

सूरज – 7903735887 

बड़े को बचाने में छोटे भाई ने करंट से अपनी जान गंवा दी। घटना इस्लामुर थाना क्षेत्र के अमरूदिया बिगहा गांव में मंगलवार को हुई। घटना में बड़ा भाई जख्मी हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए पटना-गया मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक रामस्वरूप यादव का 21 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव है। जख्मी बड़ा भाई सच्चू यादव का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है।

बिजली पोल के स्ट्रैक से सरकारी नल में करंट आ रहा था। बड़ा भाई नल पर हाथ-पैर धो रहा था। उसी दौरान वह करंट के संपर्क में आकर नल में सट गया। छोटा भाई बड़े भाई को बचाने दौड़ा। किसी तरह बड़े को बचाकर छोटे ने अपनी जान गंवा दी।

हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे, शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक ट्रैक्टर चलाकर पत्नी व तीन बच्चों की परवरिश कर रहा था। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




0

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *