न्यूज नालंदा – युवाओं ने सड़क पर आगजनी कर बरसाया रोड़ा, हाथापाई करने पर पुलिस की बल प्रयोग

चंडी थाना क्षेत्र के योगिया मोड़ के पास गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) निर्माण की मांग को लेकर युवाओं ने शनिवार को सड़क पर उपद्रव मचाया। करीब दस बजे युवाओं की टोली मोड़ पर पहुंचकर एसएच 78 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशितों ने सड़क पर खड़े ट्रक का शीशा तोड़कर टायर से हवा निकाल दिया। युवाओं को उत्पात मचाते देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगें।

न्यूज नालंदा – युवाओं ने सड़क पर आगजनी कर बरसाया रोड़ा, हाथापाई करने पर पुलिस की बल प्रयोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहादुरपुर गांव का एक युवक चंडी आने के दौरान योगिया मोड़ के पास वाहन से बाल बाल बच गया। जिसके बाद कुछ युवाओं को बुलाकर योगिया मोड़ के पास ठोकर निर्माण को लेकर सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। सभी युवाओं के हाथ मे डंडा व रोड़ा था। ठोकर निर्माण को लेकर आक्रोशित तोड़फोड़ करने लगें। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *