गव्य विकास कार्यलय और ईस कार्यलय में भारी लूट है।

गव्य विकास धनेश्वर घाट बिहारशरीफ नालंदा के कार्यलय–15–से 20–दिन–वंद रहनें और दलालोंऔर विचौलिओं के सहारें से हि चलतीं है-गव्य विकास कार्यलय और ईस कार्यलय में भारी लूट -है।–राजकुमार पासवान एन..सि.पी.
बिहारशरीफ—राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्याक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है गव्य कार्यलय में भारी लूट है।वीना दलालों और विचौलिओं के द्वारा हि गव्य विकास कार्यलय चलतीं है।गव्य पदाधीकारी पंकज पासवान एंव डाटा आपरेटर सुमन कुमारी,दलालों और विचौलिओं के द्वारा हि योजनाओं का लाभ देतें हैं।

जो आवेदक दलालों और विचौलिओं के माध्यम से आतें हैं।और मोटी रकम घूस देतें हैं उनकों गाय पालन योजना का लाभ मिलता हैं। और जो आवेदक दलालों के माध्यम से नहीं आतें हैं।उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिलता हैं।इतना हि नहीं जव से पंकज पासवान गव्य विकास पदाधीकारी ईस कार्यलय में आयें तव से एक भी गरीवों और दलीतों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला हैं।और विहार सरकार के गंदी राजनित के चलतें शहरी क्षेत्र के लिए योजनाओ का लाभ लेनें के लिए आरक्षण नहीं दिए हैं।और एक भी दलीतों के लिए भी आरक्षण नहीं दिए हैं।ईसी कारण शहरी क्षेत्र के दलीत गव्य विकास योजना का फार्म भरनें से भी वंचित रहतें हैं।

ज्ञात सुत्रों से मुझें ये भी पता चला है कि ग्रामीण जगह के दलीत आवेदक गव्य विकास योजना का फार्म भरतें हैं तो उनकों आवेदन में कुछ न कुछ डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी पंकज पासवान गव्य विकास पदाधीकारी के ईशारे से चलतीं हैं।और मेल जोल रहनें के कारण अपनें कम्पूटर पोटल पर कुछ न कुछ काउज लगवा कर केंसिंल करवाने का कार्य करतें हैं।ताकि कोई दलित जिलाधिकारी नालंदा को गव्य विकास पदाधीकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी और दलिलों और विचौलिओ के खिलाफ लेटर नहीं दे सकें।

इतना हि नहीं गव्य विकास ऐसा कार्यलय है जहां के पदाधिकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी महीना से (15) से 20– दिन जांच पाडतल के नाम पर गायव रहतें हैं।और घूमनें के लिए निकाल जातें हैं।और आफिस वंद रहतीं हैं। और ईस कार्यलय को देखनें वाला कोई माय वाप नहीं है।इसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि अपनें स्तर से जांच करें ताकि ईस कार्यलय का घोटाला उजागर हो सकें।ईस गव्य विकास पदाधीकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी के उपर कार्रवाई करें.. और दलितों को शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आरक्षण दें..ताकि गरीव दलीत भी गाय पालन कर सकें और अपनें परिवार को पालन पोषण कर सकें…. राजकुमार पासवान जिलाध्यक्ष.. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *