कोरोना काल मे बंद हुई ट्रैन को पूर्णिया से फिर चलाने की माँग उठी

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बनमनखी जंक्शन में आज विभिन्न बुद्धिजीवी द्वारा सहरसा पुर्णिया रेल खण्ड में ट्रेन बढ़ोतरी की मांग को लेकर स्टेशन प्रबंधक को माँग पत्र सौंपा।इस मांग पत्र में रेल महा प्रबन्धक पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर से ट्रेन संख्या 05549/50 समस्तीपुर – सहरसा एवं 05539/40 सहरसा- मधेपुरा को एकीकृत कर समस्तीपुर से पुर्णिया चलाने के सम्बंध मे मांग किया गया है

जैसा विदित है कि सहरसा पुर्णिया रेल खण्ड में यात्री ट्रेन का बहुत आभाव है। इस रेल खण्ड में यात्री ट्रेन की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए। वर्तमान मे कोरोना काल से बन्द ट्रेन को 1 अगस्त से पुनः चालू किया जा रहा है। आमान परिवर्तन से पूर्व में और आमान परिवर्तन के बाद में भी बनमनखी से समस्तीपुर के बीच कई यात्री ट्रेन चलती थी। ये सुविधा फिर से यहाँ के यात्रियों को मिलनी चाहिये इसलिये महाप्रबन्धक हाजीपुर से अभी 1 अगस्त 2022 से 05549/50 सहरसा – समस्तीपुर एवं 05539/40सहरसा मधेपुरा को एकिकृत कर समस्तीपुर से पुर्णिया तक चलाने की मांग की गई है

इस ट्रेन के चलने से इस रेल खण्ड के यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी साथ ही यात्री सहरसा ,खगड़िया समस्तीपुर से आगे के यात्रा के लिये ट्रेन बदल सकेंगे। इस रेल खण्ड पर यात्री ट्रेन के कमी को देखते हुये, पुर्णिया समस्तीपुर के लिये इस ट्रेन को चलाने की बहुत आवश्यकता है।इस मांगपत्र को रेल मंत्री भारत सरकार, रेल महाप्रबन्धक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को ई मेल कर दिया गया। मांग पत्र देने वाले जनसमूह में गोपाल सिंह, रणजीत सुरेका अमरनाथ झा, रविन्द्र कुमार , आयुष कुमार आदि प्रमुख थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *