न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

नगरनौसा थाना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार को आक्रोशितों ने युवक की लाश सड़क पर रखकर, आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया। नगरनौसा के तकियापर निवासी स्व. मटरू मांझी के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मांझी की मौत पटना जिले के दनियावां थाना के फरीदपुर बाजार के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दी थी। इसके बाद लोग हंगामा करने लगें।

न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

Leave a Comment