न्यूज नालंदा – पहड़तल्ली मोहल्ले में फिर गूंजी बूटों की धमक, नौ माह पहले हुआ था …..

जहरीली शराब कांड के नौ महीने बाद पुलिस-प्रशासन को एक बार फिर पहड़तल्ली की याद आयी। बूटों की धमक से पहाड़ गूंज उठा। पुलिस-प्रशासन की टीम ने शराब के लिए पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया। हालांकि, उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। कार्रवाई का नेतृत्व एसडीओ कुमार अनुराग व सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी कर रहे थे।

न्यूज नालंदा – पहड़तल्ली मोहल्ले में फिर गूंजी बूटों की धमक, नौ माह पहले हुआ था …..

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *