शिक्षक को जान मार देने की धमकी देते

बिहारशरीफ स्थानीय नगरनौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय खपुरा में पदस्थापित शिक्षक ने अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक को जान मार देने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया। इस संवध मे धमकी देने बाले पर प्रखंड शिक्षक कुलदीप ने मुन्ना गोप के विरूद्ध स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है। इस संबंध मे विद्यालय के प्रखंड शिक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधीकारी द्रारा औचक निरिक्षण के दौरान मुन्ना गोप गायव पाये जाने पर उपस्थिती पंजी में लाल निसान लगा दिया गया। लगभग 11 बजे मुन्ना गोप विधालय पहुचे तो प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा पदाधीकारी के सामने गाली-गलौज करने लगे मना करने पर प्रखंड शिक्षक को भी गाली-गलौज करने लगा तथा दोनो को जान मारने की धमकी देते हुए अपने मर्जी के अनुसार विद्यालय आने की बात कहा। बताते चलें की उक्त शिक्षक नगरनौसा मे ही अपना निजी विद्यालय भी चलाते है जिस कारण विधालय हमेसा विलंब पहुते हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक द्रारा सहायक शिक्षक को विधालय समय पर आने की बात कहने पर इस तरह की घटना घटी है। इधर सहायक शिक्षक द्रारा अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षक को धमकी मिलने के बाद सहमे हुए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *