राजगीर में ब्रह्माकुमारीज के द्वारा तीन दिवसीय अनदेखा भारत साइकिल यात्रा शुभारंभ किया ।

राजगीर :-भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय तथा ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान से तीन दिवसीय अनदेखा भारत साइकिल यात्रा कार्यक्रम का आज सुबह राजगीर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजगीर संजय कुमार ने राजगीर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।

यह कार्यक्रम 3 दिनों तक शहर के राजगीर शहर के विभिन्न पौराणिक, आध्यात्मिक एवं विश्व प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण करेगी जिसमें 21 साइकिल यात्री साइकिलिंग करते हुए सभी दर्शनीय स्थानों पर जाएंगे l जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारे देश के वैसे स्थान जो विश्व प्रसिद्ध हैं और लोगों की नजरों से विलुप्त होते जा रहे हैं उन्हें फिर से उनकी गरिमा और महिमा को लोगों के समक्ष लाएं l इसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान एवं देश के प्रति प्रतिज्ञा फॉर्म भरवाना शामिल हैl

इस अभियान में 21 साइकिल यात्री शामिल हैं जो साइकिल चलाते हुए विश्व प्रसिद्ध स्थानों को फिर से लोगो की नजरों में लाने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है lमौके पर उपस्थित जैन सन्त सोहम मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि इस तरह के साइक्लिंग कार्यक्रम से युवा पीढ़ी में पुरातात्विक धरोहरों के बारे में जागरुकता आएगी साथ ही उसका संरक्षण भी होगा ।

मौके पर ब्रह्माकुमारी पूनम बहन, अनुपम बहन, प्रवीणा बहन, बी.के. गीता बहन, बी.के. संगीता बहन , बी.के रघुनंदन भाई, रमेश पान भाई, बी.के. रीना बहन,बी. के. प्रियंका, अनिता गुप्ता बहन, बी. के. रिमझिम बहन,बी. के. ज्योति बहन, रवि भाई, रवि शंकर भाई धनंजय भाई, देवेंद्र भाई, राज किशोर भाई, रवि भाई ,टिंकू भाई, आकाश भाई , अमित भाई , सूरज भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे l

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *