न्यूज नालंदा – हादसों में तीन की गयी जान , जानें मामला ….

हरनौत में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

न्यूज नालंदा – हादसों में तीन की गयी जान , जानें मामला ….

थरथरी में सर्पदंश से महिला की मौत

थरथरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी। मृतका शिवालक चौहान की पत्नी शकुंती देवी है। परिजन ने बताया कि महिला अपने खेत में धान की निकौनी कर रही थी। उसी दौरान सांप ने उन्हें डंस लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुखिया अंजू देवी ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये दिये। साथ ही सरकारी अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया।

कुएं में गिरकर अधेड़ की गयी जान

हिलसा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के खंधा में कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक नदवर गांव निवासी स्व. मल्ले चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र गणेश चौधरी हैं। परिजन ने बताया कि रविवार की देर शाम वह बाराडीह गांव से पैदल अपने घर आ रहे थे। अंधेरा रहने व झाड़ियों के कारण उन्हें पता नहीं चल पाया और वे 30 फीट गहरे कुएं में गिर गये। गिरने की आवाज सुनकर पास में पटवन कर रहे किसान दौड़ें। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। परिजन पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव को लेकर चले गये।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *